इंदौरा के भप्पू गांव के लड़के का नस्वाल में मर्डर

Photo of author

Tek Raj


जवान लड़के की मौत से इलाके में सनसनी

बलजीत|इंदौरा
इन्दौरा थाना के अंतर्गत आते गांव नस्वाल में एक युवक के हत्या की मामले की खबर सामने आई है यहाँ भप्पू गांव के युवक हरीश(24)पुत्र सुरेंद्र सिंह गांव भप्पू तहसील इन्दौरा का रहने वाला था।मृतक की एक बहन व एक भाई है,यह घर में सबसे छोटा था।मृतक के भाई ने बताया कि सुबह 4 बजे उनको पता चला कि उनका भाई हरीश नस्वाल में सड़क पर पड़ा है उसको देखने नस्वाल पहुंचे यहां खून से लथपथ हालात में हरीश पड़ा मिला आननफानन में हरीश को इन्दौरा अस्पताल पहुंचाया गया यहाँ उसको मृत्तक बताया गया। मृतक के भाई ने नस्वाल गांव के लड़कों पर हत्या का आरोप लगाया है।वहीँ पुलिस मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटा रही है।

x
Popup Ad Example