बलजीत|इंदौरा
उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत आते ग्राम पंचायत भप्पू में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष पर ग्राम संपर्क अभियान चलाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंदौरा ब्लॉक समिति चेयरमैन राजेंद्र पठानिया मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा गांधी प्रतिमा को पुष्प माला पहनाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर डीजीएम पंजाब नेशनल बैंक दिव्यांग रस्तोगी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान के लिए चलाई जा रही हैं इन योजनाओं में जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के साथ-साथ अन्य योजनाएं भी पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई जा रही हैं।
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा इस अवसर पर पांच बच्चियों को स्कूल किट वितरित की गई। इस अवसर पर श्रीमती रश्मि पुरी शाखा प्रबंधक इंदौरा, दीपक ,कपिल ,नरेश, रणदीप, प्रियंका ,महंत कालिदास, प्रेस क्लब इंदौरा प्रधान अशोक ठाकुर के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे