कांगड़ा|
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन कटोच व उनके साथ अन्य युवा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान युवाओं ने पुलिस व मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
जानकारी अनुसार पुलिस वाहन से मनमोहन कटोच व अन्य युवाओं को थाने ले गई। इस दौरान मनमोहन कटोच व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री गो बैक के नारे भी लगाए, वहीँ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
गौरतलब है कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन कटोच ने पहले ही दावा किया था कि मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाएंगे। ऐसे में अपने निजी वाहनों से जब पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य युवा आ रहे थे तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया और अपने वाहन में उन्हें भरकर थाने में ले गए। पुलिस के अनुसार मनमोहन कटोच , ध्रुव कटोच, नीरज, दिनेश, सोनू आदि को कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन कटोच का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। आरोप है कि इंदौरा विधायक की ओर से भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसे सरकार नजरअंदाज कर रही है। लोगों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। अब जब चुनावी वर्ष आ गया है तो मुख्यमंत्री को विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की याद आ गई।