बलजीत|इन्दौरा
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में कुछ लोग कोई भी कसर नहीँ छोड़ रहे और दिन रात पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला भलाड़ गांव जो कि इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है ,उसका सामने आया है। यहाँ खैर चोरों ने अवैध रूप से सड़क के किनारे लगे कुछ खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी और उक्त पेड़ों को काट कर ले गए।
इंदौरा में खैर चोर सक्रिय,सड़क के किनारे लगे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी
