Document

इंदौरा में महिलाओं की सक्रियता से फलफूल रहा शराब का अवैध कारोबार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई 3 महिलाएं गिरफ्तार

इंदौरा में महिलाओं की सक्रियता से फलफूल रहा शराब का अवैध कारोबार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई 3 महिलाएं गिरफ्तार

बलजीत|इंदौरा
पुलिस थाना इंदौरा की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों पर कारवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पचास हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद कर 20 हजार लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके अवैध शराब बरामद किया और आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर धीमान ने बताया मंगलवार को इंदौरा पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमों के साथ विभिन्न तीन स्थानों पर रेड की।

kips1025

पहली कार्रवाई में पुलिस ने 51 वर्षीय अक्की देवी पत्नी बिल्ला वासी धमोता के घर से 40 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की। वहीं, दूसरी कार्रवाई में 40 वर्षीय रानो देवी पत्नी मंगल सिंह वासी धमोता के घर से पांच हजार मिलीलीटर अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की। वहीं, तीसरी कार्रवाई में 45 वर्षीय रज्जी पत्नी शमशेर सिंह निवासी धमोता तहसील इंदौरा के घर से रेड के दौरान पांच हजार मिलीलीटर अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है।

थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर धीमान ने बताया तीनों आरोपितों के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई अमल लाई जा रही है। वहीं मौका पर रेड टीम ने बीस हजार लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube