Document

इन्दौरा के दो युवकों की व्यास नदी में डूब जाने से मौत

इन्दौरा के दो युवकों की व्यास नदी में डूब जाने से मौत

बलजीत। इंदौरा
आज सुबह नदी से मिले दोनो शव
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत 2 युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में ब्यास नदी में डूब कर मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस बारे इंदौरा पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार इंदौरा उपमंडल के सहौड़ा ,मलाहड़ी व डूहग के 3 युवक भोग्रवां-मलाल के बीच ब्यास नदी में नहाने के लिए मोटरसाइकिल पर आए, जिनमें से एक युवक विनोद कुमार पुत्र गोरखु राम गाँव मलाहड़ी दोपहर तीन बजे अपने दो साथियों मुकेश कुमार पुत्र दर्शन निवासी डुहग व अमित पुत्र केवल निबासी सहोड़ा को व्यास नदी किनारे छोड़कर इन्दौरा चला गया ।

kips1025

जब देर शाम फिर उनको लेने बापिस आया तो दोनों के कपड़े दरिया किनारे पड़े मिले और युबक मोके पर नही थे ओर न ही वे नदी में कहीं नहाते हुए नजर नहीं आए, जिस पर उसने इधर-उधर से फोन पर पता करने का प्रयास किया। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, जिस पर सब इंस्पैक्टर रविंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा व साक्ष्य जुटाए।वही
थानां प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया कि पूरी रात तलाश करने पर आज सुबह दोनों यूबको अमित व मुकेश के शव बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज करके शवों को पोस्टमार्टम के लिए नुरपुर भेज दिया है और आगामी कार्यबाही अमल में लाई जा रही है। मुकेश मोकी अड्डे पर फोटोग्राफर का काम करता था और अमित इन्दौरा में ट्रैक्टर एजेंसी में नोकरी करता था। यूबको की मौत से पूरे इन्दौरा क्षेत्र में शोक की लहर है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube