बलजीत|इंदौरा
कोरोना कर्फ्यू के कारण सरकार ने ठेके बंद रखने का आदेश दिया है l लेकिन शराब माफिया नियमों की धज्जियाँ उडाने से बाज नहीं आ रहा है l इंदौरा इलाके में मंगलवार रात करीब 8:15 बजे शराब का ठेका खुला था और सेल्समेन अंदर बैठा था l
इसी दौरान जब पत्रकारों की टीम ग्राहक बनकर पहुंची तो सेल्समेन ने महज पांच मिनट में ही अंग्रेजी शराब की बोतल 620 रूपये लेकर टीम के सदस्य को थमा दी l इंदौरा क्षेत्र में लगभग सभी ठेको के सेल्समेन आसपास ही बैठे रहते है l जब कोई व्यक्ति शराब लेने पहुँचता है तो आसानी से उपलब्ध करवा दी जाती है l
इस सम्बन्ध में जब सेल्समेन से बातचीत की जा रही थी तो सेल्समेन द्वारा बताया गया कि यह ठेका एक प्रतिष्ठित व्यक्ति है और ठेकेदार एक पार्टी से जुडा हुआ है l वहीं सेल्समेन को इस सारे मामले की जैसे भनक लगी तो वह ठेके को ताला लगाकर फरार हो गया l