बलजीत।
कोरोना काल के दौरान फ्रंटलाइन पर रहने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए सरकार द्वारा जारी टीकाकरण अभियान में आज एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम, तहसीलदार जनक राज शर्मा और राजस्व विभाग इंदौरा और एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने सोमवार को इंदौरा सिविल हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीन लगवाई।
इस दौरान उन्होंने लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने की सलाह दी। एसडीएम इंदौरा ने बताया कि अभी तक कोविड महामारी का खतरा अभी भी टला नहीं है और मास्क का प्रयोग और दो गज की दूरी बनाए रखें। एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने लोगों को बताया कि खांसी होने पर बुखार होने पर अपनी जांच जरूर करवाएं और कोविड वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं।