Document

कांगड़ा: नियमों की अवहेलना करने पुलिस ने वाहन चालकों से वसूला 3 लाख 86 हजार रुपए जुर्माना

कांगड़ा: नियमों की अवहेलना करने पुलिस ने वाहन चालकों से वसूला 3 लाख 86 हजार रुपए जुर्माना

अनिल शर्मा|रैहन
रैहन पुलिस द्वारा मार्च माह में 1 मार्च से 30 मार्च के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले बिगड़ैल वाहन चालकों तथा माइनिंग एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 3 लाख 86 हजार बतौर जुर्माना वसूल किया है। 

kips1025

जानकारी देते हुए रैहन पुलिस चौकी  ट्रैफिक इंचार्ज दलजीत कटोच ने बताया कि उपरोक्त कड़ी के तहत 1 मार्च से लेकर 30 मार्च तक कुल 290 चालान किए गए हैं जिनमें से 170 चालानों का वाहन चालकों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट के रूप में 01 लाख 30 हजार रुपए जमा करवाए गए हैं ।  उन्होंने यह भी बताया कि इन चालानों में से दो चालान माइनिंग एक्ट की उल्लंघना के तहत काटे गए जिनकी एवज में 11 हजार 700 रुपए वसूले गए हैं ।

वहीं दलजीत कटोच ने बताया कि ओवरस्पीड वाहन चालकों पर पैनी नजर रखने के लिए राजा का तलाब में ऑटोमेटिक एनपीआर सिस्टम भी लगवा दिया गया है जो ओवरस्पीड नंबर प्लेटों को ट्रेस करेंगे । ऐसे में उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे केवल नियमों के तहत ही वाहन चलाएं तथा दूसरों व अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओवरस्पीड वाहन ना चलाएं ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube