Document

कांगड़ा: बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग टूर्नामेंट में हादसा, लैंड करते समय नेपाल की प्रतिभागी घायल

टेंडेम पैराग्लाइडिंग

कांगड़ा|
पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप के तीसरे दिन शुक्रवार को एक हादसा पेश आया। जहाँ नेपाल की एक प्रतिभागी का लैंडिंग करते समय अचानक ग्लाइडर बंद होने से संतुलन बिगड़ गया, जिसमे वह आंशिक रूप से घायल हो गई, हालांकि उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।

kips1025

जानकारी के अनुसार एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप के तीसरे दिन शुक्रवार को नेपाल की रहने वाली प्रतिभागी विद्या राय ने बिलिंग के टेक ऑफ प्वाइंट से उड़ान भरी। जैसे ही लैंडिंग साइट पर वह लैंड करने लगी तो अचानक उसका ग्लाइडर बंद हो गया, जिस कारण उसे मुंह के निचले हिस्से में चोट आ गई। उसने घुटने में दर्द होने की शिकायत भी की।

हादसे के बाद पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने उसे तुरंत रेस्क्यू करके बीड़ स्थित पीएचसी केंद्र में पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसके मुंह के निचले हिस्से में 3 टांके लगाए गए। उसे एक्सरे के लिए सिविल अस्पताल बैजनाथ ले जाया गया, जहां उसका एक्सरे कर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube