Document

कांगड़ा : बूहल खड्ड में पौंग डैम किनारे खड़े पानी में तैरती मिली लाश

कांगड़ा : बूहल खड्ड में पौंग डैम किनारे खड़े पानी में तैरती मिली लाश

अनिल शर्मा|फतेहपुर
काँगड़ा जिला के पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते बूहल खड्ड में पौंग डैम किनारे खड़े पानी में बुधबार को लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने जब पानी में तैरती हुई लाश देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
लाश की शिनाख्त अमर सिंह करीब 63 वर्षीय निवासी भेरता,पँचायत लोहारा के रूप में हुई है।

kips1025

पँचायत प्रधान नरजीब जरियाल अनुसार मृतक अमर सिंह पिछले 16 मार्च से से घर से लापता था। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना फतेहपुर में दर्ज करवाई गई थी। बताया जा रहा है कि बुधबार को मृतक के भतीजे ने ही खड़े पानी में लाश को देखा।
जिसकी सूचना तुरन्त पँचायत व पुलिस को दी गई। वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर उधम सिंह ने बताया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शूरू कर दी है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पायेगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube