Document

कांगड़ा: प्रवासी ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उतारा मौत के घाट

MURDER

कांगड़ा|
कांगड़ा जिले के लंबागांव की ग्राम पंचायत बरड़ाम में किराए के कमरे में रह रहे एक व्यक्ति ने हथौड़े से वार करके अपनी पत्नी की हत्याकर दी। घटना बुधवार रात की है| आरोपी की पहचान विजय लामा (35) निवासी दार्जिलिंग के रूप में हुई है। आरोपी दिहाड़ी मजदूरी करता था। कई वर्षों से बरड़ाम गांव में किराए के कमरे में रहता था। दो तीन महीने पहले ही आरोपी उक्त कमरे को छोड़कर कर्णसिंह के घर में किराए के कमरे में रह रहा था।

kips1025

प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार रात को आरोपी पति ने शराब पी रखी थी। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। विजय ने तैश में आकर पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद रिश्तेदारों को बताया कि उसने हत्या कर दी है। रिश्तेदार जब कमरे में आए तो उन्होंने देखा कि इंदिरा (28) का खून से लथपथ शव पड़ा था। मकान मालिक कर्ण सिंह ने पंचायत उपप्रधान सुनील राणा को सूचना दी।

सुनील राणा मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने हथौड़े को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी से पूछताछ शुरू कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी बीडी भाटिया ने की है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube