काँगड़ा|
धर्मशाला में विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तान के झंडे लगाने वाले दोनों आरोपी हरबीर सिंह उर्फ राजू और परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को आज एक बार फिर से कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इन दोनों को अब 19 मई को दोबारा जज के सामने कोर्ट में पेश किया जायेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी अभी भी कई मामलों से जुड़े हुये तथ्यों को सुलझाने में पुलिस की मदद नहीं कर रहे, जिसके चलते पुलिस को कोर्ट में चार्जशीट पेश करने में देरी हो रही है। यही वजह है कि पुलिस ने अतिरिक्त रिमांड की मांग करते हुये उन्हें दोबारा पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि गुत्थी को सुलझाने में इन दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा सके।
बता दें कि प्रदेश में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पता चला कि विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाए गए हैं। इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। मामला सामने आने के बाद इन्हें पुलिस ने मौके पर जाकर उतार दिया था। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस मामले में दो आरोपी हरबीर सिंह उर्फ राजू और परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को गिरफ्तार किया था। जिनसे अभी पूछताछ चल रही है।