Document

गगल के तियारा में ट्रैक्‍टर ट्राली पलटी, 8 लोग घायल व 3 की हालत नाजुक

ट्रैक्‍टर ट्राली पलटी, आठ लोग घायल व तीन की हालत नाजुक

प्रजासत्ता | कांगड़ा
पुलिस थाना गगल के तहत तियारा में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी मुताबिक तियारा-गगल मार्ग पर ट्रैक्टर व उसकी ट्राली पलट गई व सीधे शनि मंदिर में जा गिरे। हादसे में ट्रैक्‍टर पर सवार लोगों को चोटें आई हैं। सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे और यह सभी मजदूरी करते हैं

kips1025

स्‍थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्‍पताल पहुंचाया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया है। घायलों में जगदेव व चमेल सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें टांडा रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा कर्नल, चैन सिंह, अजय, जोगिंदर, कुंजू, कुलवीर को भी चोटें आई हैं, जिनका उपचार यहीं अस्‍पताल में किया जा रहा है।

बीएमओ तियारा डॉक्टर संजय भारद्वाज ने बताया ट्रैक्टर ट्राली पलटने की जानकारी उन्हें जैसे ही मिली उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर दो एंबुलेंस को भेज दिया, जहां से एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को तियारा अस्‍पताल पहुंचाया गया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube