शिमला|
मुख्यमन्त्री सुखविन्द्र सिन्ह सुक्खू के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटैल से व्यवसायिक शिक्षक संघ काँगडा़ के प्रतिनिधि मन्डल ने जिला अध्यक्ष नवल किशोर के नेतृत्व में भेंट की। गोकुल बुटैल ने शिक्षको के लिये एक उचित नीति बनाने और उनकी विभिन्न समस्याओ को भी सुलझाने हेतू सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
व्यवसायिक शिक्षक कल्याण संघ के महासचिव रवीश मृगेंद्रा ने कहा कि लगभग 2100 व्यवसायिक शिक्षक वर्ष 2013 से हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयो में पूरी मेहनत से सेवाये दे रहे है परंतु उनकी आर्थिक और समाजिक स्थिति सही नहीं है जिसके लिये शिक्षक काफ़ी समय से एक सम्मानजनक वेतन व अन्य सुविधाओ की मान्ग कर रहे हैं। इस शिष्टाचार भेंट में निवेदिता, शिप्रा, कुलदीप, अभिनन्दन, सन्जीव, गुरु स्वरुप आदि अन्य व्यवसायिक शिक्षक भी उपस्थित रहे ।