कांगड़ा|
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में चंदन तस्कर सक्रिय हैं। देहरा पुलिस ने थाना क्षेत्र देहरा के तहत चिंतपूर्णी के पास समनोली में मंगलवार रात को नाके के दौरान तीन चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 39 किलो सफेद चंदन भी बरामद किया गया है। तीनों आरोपी युवक उपमंडल देहरा के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को देहरा पुलिस ने चिंतपूर्णी-भरवाईं के पास देहरा थाना के तहत समनोली में नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पुलिस ने एक कार (एचपी 36डी 7178) को रोका। कार में तीन युवक बैठे हुए थे।
पुलिस ने कार की चैकिंग की तो उसमें 39 किलोग्राम सफेद चंदन बरामद हुआ। पुलिस ने इससे संबंधित दस्तावेज मांगे तो तीनों युवक दस्तावेज देने में नाकाम रहे। बाद में पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी युवक उपमंडल देहरा के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और आईएफ 41 व 42 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में सफेद चंदन की कीमत 18 हजार से 20 हजार रुपये प्रति किलो है। 39 किलो चंदन की कीमत भारतीय बाजार में 7 से 8 लाख रुपये है। बता दें कि कांगड़ा के कई इलाकों में चंदन पाया जाता है और यहां पर इसकी बड़े पैमाने पर तस्करी होती है।
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने कार सवार 3 युवकों से 39 किलोग्राम सफेद चंदन पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और आईएफ 41 और 42 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।