बलजीत। इंदौरा
पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत चक्की खड्ड के किनारे एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने नीले रंग का लोअर व स्वेटर पहन रखा है और देखने से इसकी उम्र 55 वर्ष के आस पास है। जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।
जांच अधिकारी ए. एस. आई. कुलदीप चन्द ने बताया कि उक्त व्यक्ति का शव चक्की खड्ड के किनारे पड़ा मिला। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नूरपुर ले गई जहां उक्त शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा।
इस संबंध में प्रोबेशनल डी. एस. पी. देव राज ने मामले को पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर मामला 174 सी आर पी सी के तहत दर्ज कर लिया गया है व आगे की छानबीन जारी है।