प्रजासत्ता|
विकास का ढिंढोरा सरकार पीट रही है लेकिन क्या यह विकास सिर्फ सरकारी दफ्तरों तक ही सीमित है| जी हां तो बात पीडब्लूडी विभाग की हो रही है| जयसिंहपुर विधानसभा के लोग आज कल उड़ती धूल खाने को मजबूर है क्यों कि विभाग ने सड़क में पड़े गड्ढो को भरने के लिए मिट्टी डाल दी जिसके बाद बरसात का मौसम शुरू हो गया और सड़क की हालत खस्ता होती गई और अब सर्दियां आने वाली हैं ऐसे में जब भी सड़क से गाड़ी गुजरती है तो सड़क के साथ बने घरो में धूल घुस जाती है, जिससे लोगों को बीमारी का खतरा बना हुआ है ।
जयसिंहपुर में ख़राब सड़क से मिट्टी फांक रहे हैं लोगों ने काले फूल देकर जताया अपना रोष
