Document

ज़िला परिषद इंदौरा के वार्ड नंबर 54 से उम्मीदवार प्रवीण कुमार मिन्दा को युवाओं का मिल रहा भरपूर समर्थन

बलजीत।इंदौरा
हिमाचल में पंचायती चुनावों का प्रचार इस वक्त काफी जोर शोर से चल रहा है और उम्मीदवार अपने लिए समर्थन जुटाने का भरसक प्रयास कर रहे है। परन्तु कुछ एसे भी उम्मीदवार हैं जिन्हें अधिक प्रयास नही करना पड़ रहा है क्यूँकि उनके द्वारा लोगों की भलाई के लिए किए गए कार्य ही उनके लिए समर्थन जुटा रहा है। एसा ही एक नाम है प्रवीण कुमार मिंदा।प्रवीण कुमार मिंदा शुरू से ही लोक भलाई के कार्य करते रहे है। करोना काल में भी उन्होंने किसी भी जरूरतमंद को ख़ाली हाथ अपने घर से जाने नही दिया। अपनी ग्राम पंचायत सनोर के प्रधान रह चुके प्रवीण कुमार ने अपनी पंचायत में बहुत विकास कार्य करवाए हैं। इसी कारण लोग खुद ही उनका समर्थन कर रहे हैं।सोशल मीडिया में इस बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में लोगों ने स्पष्ट कर दिया कि उनका समर्थन प्रवीण कुमार के साथ है।

kips1025

प्रवीण कुमार मिन्दा इस वक्त लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं और जनता की सुने तो प्रवीण कुमार एकतरफ़ा चुनाव जीत रहे है।

वहीँ कुछ लोग मिन्दा से भी नाराज दिखे जो बोल रहे कि हम मिन्दा के लिए दिन रात एक कर वर्करी कर रहे और मिन्दा अभी तक उनसे मिले नहीं।

वहीँ मिन्दा ने कहा कि इतना बढ़ा चुनाव वह पहली बार लड़ रहे और अगर किसी के साथ वह नहीँ मिल सके तो उसके लिए क्षमा चाहते वह जल्द ही उन सभी भाई बंधुओ से मिलेंगे और उनकी नाराजगी दूर करेंगे।मिन्दा ने कहा कि आप सभी की बदौलत ही वह चुनाव जीतेंगे और ताउम्र जनता के आभारी रहेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube