Document

ज्वालाजी मंदिर के ट्रस्टी मुफ्त में मंदिर के खर्च से खरीदी गई फ़ोटो से करेंगे विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित

ज्वालाजी मंदिर के ट्रस्टी मुफ्त में मंदिर के खर्च से खरीदी गई फ़ोटो से करेंगे विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित

कपिल|ज्वालामुखी
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में सरकार द्वारा मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों द्वारा मंदिर प्रशासन से आग्रह किया गया कि मंदिर के कच से खरीदी गई मां ज्वाला की 8 / 10 साइज की फोटो उन्हें मंदिर से निशुल्क दी जाए जिससे वह है। मंदिर में आने वाले गणमान्य को समृति चिन्ह के रूप में भेंट कर सकें। मंदिर प्रशासन ने मंदिर न्यास सदस्यों के इस आग्रह पर हामी भर दी है जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने बाकायदा लिखित आदेश भी चसपां कर दिए हैं।

kips1025

हैरत की बात है कि शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों के लिए पहली बार ऐसी व्यवस्था मंदिर प्रशासन कर रहा है की मंदिर के खर्च से खरीदी गई फोटो को उन्हें निशुल्क दिया जाए ताकि वह अपनी सुविधानुसार मंदिर में आने वाले गणमान्य को फोटो व्यक्तिगत रूप से दे सकें।

लोगों में इस निर्णय को लेकर खूब चर्चा हो रही है उनका कहना है कि यहां प्रदेश सरकार ने गैर सरकारी सदस्यों को मंदिर के खर्चों में कटौती और मंदिर में होने वाले हर गतिविधि पर नजर रखने और मंदिर के विकास के लिए सुझाव देने के लिए उन्हें मनोनीत किया है ऐसे में वही जब मंदिर के खर्च खुद की वाहवाही करेंगे तो फिर ऐसी नियुक्तियों का उचित जगह रह जाएगा।

पूर्व मंदिर ट्रस्ट प्रधान दिव्यांशु भूषण का इस संदर्भ में कहना है कि मंदिर के पैसे की बर्बादी और मंदिर के श्रद्धालुओं के दान के धन से खुद की वाहवाही करना अनैतिक है जो मंदिर हित में नहीं है ऐसे में यदि यहां सदस्यों को किसी को फोटो देकर सम्मानित करना है तो वह स्वयं अपने खर्च से खरीदी गई फोटो देकर के कर सकते हैं मंदिर प्रशासन पर किसी प्रकार का बोझ डालना सही नहीं है इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए मंदिर के धन की बर्बादी रोकना नए सदस्यों का कार्य है ना कि मंदिर के धन को बर्बाद करना।

निर्मल सिंह मंदिर अधिकारी का इस संदर्भ में कहना है कि मंदिर ट्रस्ट गैर सरकारी सदस्यों ने आग्रह किया था कि उन्हें फोटो मंदिर से दी जाए ताकि वह अपने विशिष्ट अतिथियों को मां की फोटो समृति चिन्ह के रूप में भेंट कर सके। मंदिर प्रशासन ने उनके आग्रह को स्वीकार किया

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube