-विधायक संजय रत्न के अथक प्रयासों के बाद सोमवार को टीम ने किया दौरा
कपिल शर्मा | ज्वालामुखी
डिग्री कॉलेज ज्वालामुखी में बहुत जल्द पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं शुरू करने की कवायद प्रदेश सरकार की ओर से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी के तहत सोमवार को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की 8 सदस्य टीम ने डिग्री कॉलेज ज्वालामुखी का दौरा किया। इस टीम में डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज ढलियारा के प्रिंसिपल, डॉ ज्योति डॉ पवन डॉ अंकुर शर्मा डॉ आशीष रंजन डॉ अतुल आचार्य ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
जल्द ही कक्षाएं शुरू करने की मंजूरी मिल जाएगी। गौरतलब है कि गौरतलब है कि ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने प्रदेश सरकार के समक्ष ज्वालामुखी डिग्री महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं शुरू करने के लिए स्थानीय जनता की मांग पर पुरजोर तरीके से यह आवाज उठाई थी। सोमवार को टीम निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो अब डिग्री कॉलेज ज्वालामुखी में जल्द ही पोस्टग्रेजुएट कक्षाएं शुरू होने का रास्ता खुल गया है।
जानकारी के मुताबिक बीसीए, एम ए. इंग्लिश, एम ए पोल साइंस, एमकॉम एमएससी की कक्षाएं शुरू होंगी। विधायक संजय रतन ने इस संदर्भ में बताया कि यह हर्ष का विषय है कि ज्वालामुखी विधानसभा के डिग्री कॉलेज में पोस्टग्रेजुएट कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं और स्थानीय बच्चों को घर द्वार पर उच्च स्तरीय शिक्षा मिल पाएगी।