हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में पंजाबी सिंगर सलीम ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। मंदिर के पुजारियों ने उनसे विधिवत मां ज्वाला की पूजा-अर्चना करवाई।
इस दौरान उनके चाहने वालों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई। उन्होंनें “दर्शन कर लो भक्तों ज्योत ज्वाला जी तो आई है” गाकर मां ज्वाला का गुणगान किया।
सलीम ने बताया कि मां ज्वाला जी के दरबार में वह बहुत समय से आ रहे हैं। मां की भेंटे गाने पर जो उन्हें आशीर्वाद मिला है, मैं सदा मां का शुक्रगुजार हूँ। बस वह यही चाहते हैं कि मां का हाथ उन पर बना रहे।