ज्वालामुखी|
ज्वालामुखी क्षेत्र के भड़ोली के गांव मखरोड में शुक्रवार देर रात एक विशालकाय अजगर घर में घुस गया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बीट इंचार्ज राजेश कुमार, वन रक्षक शमां देवी, विनोद कुमार, सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया।
टीम ने अजगर को कुछ ही देर में पकड़ लिया। वन रक्षक विनोद कुमार बीते एक साल में करीब 10 अजगर रेस्क्यू कर चुके हैं। वन विभाग बीट इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि देर रात दूरभाष पर सूचना मिली कि एक अजगर घर में घुस रहा है, तभी वन विभाग की टीम का गठन किया गया। अजगर को रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया गया है।