कपिल|ज्वालामुखी
हिमाचल प्रदेश सरकार शास्त्री व भाषा अध्यापकों को शीघ्र अतिशीघ्र टीजीटी पदनाम दे । शास्त्री व भाषा अध्यापकों की काफ़ी समय से हिमाचल सरकार से एक ही माँग चली आ रही है कि हमें आप अन्य राज्यों की तरह टीजीटी पदनाम देकर हमारा मान सम्मान बढ़ाएँ। यह बात ज्वालामुखी शक्तिपीठ में नवरात्र में दर्शन करने पहुंचे|
हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कही इस मौके पर उनके साथ शशीकांत गौतम प्रदेश मीडिया प्रभारी भी मौजूद रहे। वीरेंद्र चौहान ने कहा कि अब तक सरकार ने शास्त्री शिक्षकों को आश्वासन ही दिया है कि अति शीघ्र ही शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टी जी टी पदनाम दे दिया जाएगा। लेकिन अभी तक इस मसले को लटकाया है। काफ़ी अरसे से इस आस में बैठे हुए शास्त्री व भाषा अध्यापक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद नवरात्रों के बाद उन फिर दीपावली तक सभी शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टीजीटी पदनाम के रूप में दीपावली का तोहफ़ा प्रदान करेगी।