डमटाल में 375 नशीले कैप्सूलों सहित एक युवक गिरफ्तार

Photo of author

Tek Raj


डमटाल में 375 नशीले कैप्सूलों सहित एक युवक गिरफ्तार

बलजीत|इंदौरा
एसएसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के दिशा निर्देश अनुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना डमटाल पुलिस की टीम ने नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि एएसआई नंदलाल की पुलिस टीम ने 375 नशीले कैप्सूल पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

x
Popup Ad Example