Document

थाने पहुंचा बीएमओ फतेहपुर से अभद्र व्यवहार का ऑडियो वायरल मामला

भाजपा नेता कोविड सेवा में लगे भवनों को ही आग के झोंकने की ही धमकी दे डाली

प्रजासत्ता|
कांगड़ा जिला के फतेहपुर में बीएमओ से अभद्र व्यवहार का ऑडियो वायरल मामला अब थाने पहुंच गया है। बीएमओ फतेहपुर ने थाना प्रभारी के माध्यम से लिखित शिकायत एसपी कांगड़ा को दे दी है। बीएमओ फतेहपुर डा. आरके मेहता ने बताया कि लिखित शिकायत पत्र एसपी कांगड़ा के नाम पर थाना फतेहपुर में दिया है। अब पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगी।

बता दें कि वायरल ऑडियो में पूर्व राज्यसभा सदस्य कृपाल परमार ने राजा का तालाब क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में बरती जा रही अव्यवस्था पर बीएमओ फतेहपुर डा. आरके मेहता को खरी-खोटी सुनाई थी। इस बीच परमार ने बीएमओ से अभद्र व्यवहार कर डाला था। दोनों के बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में बीएमओ कार्यालय को आग लगा देने की बात भी कही गई थी|

kips1025

वहीँ मामले को लेकर थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया कि बीएमओ फतेहपुर ने शिकायत पत्र थाने में दिया है और इस पर कार्रवाई की जाएगी।

ऑडियो वायरल: भाजपा नेता ने कोविड सेवा में लगे भवनों को आग में झोंकने की दे डाली धमकी

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube