अनिल शर्मा|
बीते कल जिला कांगड़ा की तहसील ज्वाली में हर साल की तरह भरमाड स्थित युवा क्लब की ओर से एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट करवाया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल तथा पंजाब की 10 टीमों ने भाग लिया। अंतिम मैच जिला पठानकोट के गांव जंडवाल तथा दिनानगर स्थित एसएम कॉलेज के बीच में खेला गया। इस टूर्नामेंट में दीनानगर का एस एस एम महाविद्यालय विजयी रहा।
इसी यूथ क्लब के प्रधान मन्नी ने बताया कि उनकी ओर से समय-समय पर इस तरह के आयोजन करवाए जाते हैं। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रैहन से लक्की कलेक्शन के मालिक पुनीत महाजन हार्डवेयर राजा का तालाब व्यापार मंडल के प्रधान साहिल कुमार,कुशल रंधावा,आदि लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों की ओर से विजेता रही टीम को 7100 रुपए, तथा उप विजेता टीम को 5100 रुपए दिए गए। क्लब के बाकि सदस्यों ने बताया कि युवा पीढ़ी नशे से दूर है इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।