प्रजासत्ता न्यूज़ टीम | देहरा
देहरा उपमंडल के तहत पड़ती पंचायत बलसूह दरकाटा में पंचायती राज चुनाव को लेकर माध्यमिक स्कूल के रसोई घर में पोलिंग बूथ बना दिया गया है। यह कमरा इतना बड़ा भी नहीं है कि उसमें मतदान प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सके। अब सवाल यह है कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी कहां बैठेंगे और बूथ कैसे स्थापित करेंगे। वहीं कोरोना के इस काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कैसे होगा।
बता दें कि बलसूह दरकाटा पंचायत में 5 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें एक महिला मंडल भवन, एक प्राइमरी स्कूल और 3 मिडिल स्कूल में बनाए गए हैं। माध्यमिक स्कूल में 2 कमरे नीचे और 2 ही कमरे उपर हैं। हालांकि पहली मंजिल में पोलिंग बूथ नहीं बन सकता है। ऐसे में स्कूल भवन के साथ मिड डे मील बनाने के लिए बनाई रसोई को ही पोलिंग बूथ बना दिया गया है।
जब इस बारे एस.डी.एम. देहरा धनवीर ठाकुर से बात की तो पहले तो उन्होंने कहा कि अब तो पोलिंग बूथ चेंज नहीं हो सकता है। लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि इस बारे पता किया जाएगा। अगर कोई और व्यवस्था होती है तो करने की कोशिश की जाएगी।