Document

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के घर संदिग्ध ड्रोन से वीडियोग्राफी, पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

dharamshala-congress-mla-sudhir-sharma, MLA Sudhir Sharma Threatened

धर्मशाला|
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर शर्मा के आवासीय परिसर में आधा घंटा संदिग्ध ड्रोन उड़ने का मामला सामने आया है। विधायक सुधीर शर्मा के अनुसार उनके घर पर संदिग्ध ड्रोन से करीब आधा घंटे तक वीडियोग्राफी की गई। वहीं इसकी जानकारी होते ही विधायक सुधीर शर्मा ने सुरक्षा में सेंधमारी और साजिश की आशंका के चलते मामला दर्ज करवा दिया है।

kips1025

सुधीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को इस बाबत शिकायत सौंपी है। शिकायत पत्र में सुधीर शर्मा ने बताया है कि बुधवार शाम 6:30 से शाम सात बजे तक उनके रक्कड़ स्थित घर पर संदिग्ध ड्रोन उड़ाया गया। इस ड्रोन से उनके घर की चारों ओर से वीडियोग्राफी की गई। उनके सुरक्षाकर्मियों और निजी सचिव ने ड्रोन को रिकॉर्डिंग करते हुए देखा है। विधायक सुधीर शर्मा ने अपनी सुरक्षा में सेंधमारी और निजता के हनन का आरोप लगाया है।

सुधीर शर्मा ने कहा कि इस तरह मेरे घर पर वीडियोग्राफी किया जाना बड़ी साजिश हो सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनके घर के आसपास के क्षेत्र की गंभीरता के साथ छानबीन की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। सुधीर शर्मा ने अपने घर पर सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है। गौर हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं चौथी बार विधायक बने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के इस बार भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि विधायक सुधीर शर्मा के घर पर एक संदिग्ध ड्रोन उड़ाने की शिकायत मिली है। पुलिस विधायक सुधीर शर्मा की शिकायत पर जांच कर रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube