धर्मशाला|
हिमाचल के धर्मशाला में आज तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय T-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसका प्रसारण शाम सात बजे होगा। इस मैच में भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में क्लीन स्वीप के इरादे उतरेगी। 2-0 से भारत इस सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है।
आज के मुकाबले में भारतीय टीम दूसरे खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को भी आज आराम दिया जा सकता है, क्योंकि रविवार को खेले गए मुकाबले में लाहिरू कुमार की 146 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली से गेंद पुल करते हुए ईशान किशन के हेलमेट पर लगी। हालांकि इसके बाद भी ईशान खेलते रहें। मैच के बाद ईशान को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती भी किया गया। अब ईशान किशन नार्मल बताए जा रहे हैं