कांगड़ा|
कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां इलाके की एक महिला ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है। महिला की पहचान मनीषा ठाकुर पत्नी सूरज ठाकुर गाँव ठारु तहसील नगरोटा बगवां के तौर पर हुई है। गंभीर रूप से घायल महिला हुई महिला ने मायके पहुँच कर प्रशासन और पुलिस से भी न्याय की गुहार लगाई है। वहीँ पुलिस ने भी इस सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है।
मनीषा ठाकुर ने पुलिस को दिए बयाँ में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2012 में सूरज ठाकुर के साथ हुई है। उनका एक 9 साल का बेटा है। मेरे मेरे पति के साथ वर्ष 2014 से आपसी मतभेद चले आ रहे है। मैने अपने पति के विरुद्ध घरेलु हिंसा को लेकर CDPO नगरोटा बगवां में केस डाला था और मेरे पति और मैने केस वापिस ले लिया था। सितम्बर माह में मेरे पति व सास सीता देवी ने मुझे घर से निकाल दिया था कि हम नही रखेंगें। इस बारे उसने SDM OFFICE नगरोटा बगवां में भी शिकायत की है जिसकी तारीक पेशी 23/04/2022 को हुई तो सूरज ने गलती मान ली थी।
दिनांक 20/04/2022 सुबह 10 बजे जब वह अपने ससुराल ठारु आई तो वह अपने कमरे में चली गई । उसकी सास ने उप प्रधान और पुलिस को बुलाया कि हम इसको नही रखेंगे। उप प्रधान और पुलिस ने कहा कि इसकी यहां शादी हुई यहां रहने का इसका हक है। इसके बाद करीब 7.30 बजे शाम को उसका पत्ति कमरे से उसका सामान उठाने लगा। सुमन ने कहा कि मेरा सामान क्यों उठा रहे हो। तो उसके पत्ति ने मारपीट शुरू कर दी।
पीडिता का आरोप है कि मेरे पत्ति ने वेलन उठाया और मेरे मुंहू और शरीर में बेलन से मारपीट करी । जब मैं इससे छुट कर बाहर जाने लगी तो इसने मेरा रास्ता रोका और फिर मारपीट करी। मेरा बेटा नक्ष ठाकुर चिल्लाता रहा कि मेरी ममी को मत मारो। इसकी मारपीट से मेरे शरीर मुंह और दांतों में चोटें आई। मेरी सास सीता ने मुझे छुडाया नही बल्कि बोल रही थी कि इसको मारो। पीडिता ने पुलिस से गुहार लगे है कि उसके पति और सास के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। वहीँ पुलिस ने पीडिता की शिकायत के बाद मामल दर्ज कर लिया है।