Document

नगरोटा विस क्षेत्र में चरणबद्व तरीके से बनेंगे चिल्ड्रन पार्क: बाली

RS Bali आरएस बाली, Kangra News

-बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि चयनित, जल्द होगा शिलान्यास
धर्मशाला|
पर्यटन निगम के अध्यक्ष, केबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में चरणबद्व तरीके से चिल्ड्रन पार्क निर्मित किए जाएंगे ताकि बच्चों को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। बाल मेले के समापन अवसर पर आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि चयनित कर ली गई है, भवन निर्माण के लिए शीघ्र ही शिलान्यास करवाया जाएगा ताकि बच्चों को पढ़ाई की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के बलधर में आईटीआई का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ करवाया जाएगा। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा लोगो से जो वायदे किए गए हैं उनको पूरा किया जाएगा।

kips

उन्होंने कहा कि विकास पुरूष स्व जीएस बाली ने सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष आरंभ किया था उनकी प्रेरणा से गत वर्ष रोजगार संघर्ष यात्रा का श्रीगणेश किया गया था तथा उसी दौरान युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प भी लिया था। इस अवसर पर सीपीएस किशोरी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

उन्होेंने कहा कि स्व जीएस बाली हमेशा आम जनमानस की समस्याओं को निपटाने के लिए तत्पर रहते थे और एक कर्मयोग के रूप में जीवन पर्यंत कार्य करते रहे। इस अवसर पर पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर ने भी स्व जीएस बाली को श्रदांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यों को याद किया। इस अवसर पर विधायक राजेश धर्माणी, पूर्व विधायक निश्चल राठौर, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, डा पुष्पिंद्र वर्मा, कृषि विवि के वीसी, एडीसी सौरभ जस्सल, एसडीएम मुनीष कुमार सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube