बलजीत|इंदौरा
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत आते गांव भपू में पिछले कल एक युवक हरीश कुमार पुत्र सुरिंद्र कुमार गांव व डाकघर भपू तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा उम्र 24 साल का नसवाल गांव में चार युवकों द्वारा हत्या कर दी गई थी। युवक के घर वालों को सूबह चार भेज पता चला कि उनका बेटा नसवाल में सड़क पर पड़ा हुआ है और उसके परिजन उसे उठाकर सिविल अस्पताल इंदौरा ले गए जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दीया ।
नसवाल मर्डर केस में 4 आरोपी गिरफ्तार
