अनिल शर्मा|
हमेशा से कर्मचारियों की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें हक दिलवाने के रूप में जाने जाने बाले पूर्व सांसद भाजपा डॉक्टर राजन सुशांत अब न्यू पैंशन स्कीम के विरोध में खुलकर उतर आए हैं। इसी के तहत सोमवार को तहसील परिसर फतेहपुर के समक्ष पूर्व सांसद ने न्यू पैशन स्कीम के तहत आने वाले मौजूदा व रिटायर्ड कर्मियों के साथ बैठ कर शान्तिपूर्वक धरना दिया ।
न्यू पैंशन स्कीम के विरोध में उतरे पूर्व सांसद भाजपा
