कपिल शर्मा ।ज्वालामुखी
बुधवार को चैत्र नवरात्रै की पंचमी के दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की माता हरपाल कौर और अचार्य रविंदर ने विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर जय मां ज्वाला की पवित्र ज्योति में दर्शन किए और मां ज्वाला से अपने बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
मुख्यमंत्री की माता हरपाल कौर ने पूरे लाव लश्कर के साथ माता रानी के चरणों में अपने बेटे की पार्टी की जीत का शुकराना करने माता रानी के दरबार में पहुंची।इस मौके मंदिर के पुजारी कपिल शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ मान परिवार की अरदास लगवाई।
इस मौके पर हरपाल कौर ने बताया कि आने वाले हिमाचल में विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सफलता प्राप्त कर अपना परचम लहराएंगे इस मौके पर मंदिर की ओर से हरपाल कौर को माता रानी का सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। दर्शन करने के पश्चात हरपाल कौर ने पार्टी की सफलता के लिए हवन में आहुतियां डाली और पंजाब प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर थाना प्रभारी सुरिन्द्र धीमान, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।