Document

पिता स्वर्गीय जीएस बाली के नक्शेकदम पर आगे बढ़ रहे आरएस बाली

पिता स्वर्गीय जीएस बाली के नक्शेकदम पर आगे बढ़ रहे आरएस बाली

कांगड़ा|
नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रघुबीर सिंह बाली अपने स्वर्गीय पिता पूर्व मंत्री जीएस बाली के नक्शेकदम पर चलते दिख रहे हैं। जिस तरह विकास पुरूष जीएस बाली लोगों की समस्याएं सुनते सुनते व काम करते करते भोजन करते थे. उसी तरह कैबिनेट मंत्री आरएस बाली भी कुछ ऐसा करते दिखे।

kips1025

कुछ दिन पहले, RS बाली जैसे ही नगरोटा बगवां हटवास ओबीसी भवन पहुंचे, वहां भारी तादाद में लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। उन्हें यहां लोगों से बातचीत करते करते सुबह से रात हो गई। आरएस बाली ने दिन और रात दोनों का भोजन भी लोगों के बीच उनकी समस्याओं का निपटारा करते करते किया। ऐसे देख कर लोगों के बीच में चर्चा ये शुरू हो गई कि विकासपुरुष जीएस बाली का अंदाज भी कुछ ऐसा ही था। आरएस बाली ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रचार में नहीं, काम में विश्वास करता हूं..

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube