Document

प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक संजय रतन बोले आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी

दफफा

ज्वालामुखी।
आधुनिक भारत के निर्माता, देश में सूचना व कंप्यूटर क्रान्ति के जनक, युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार दिलवाने वाले, पंचायती राज को धरातल पर मजबूती प्रदान करने वाले ,भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक संजय रतन की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष शिव गोस्वामी, पार्षद विमल शर्मा, नीरज शर्मा सादिक मोहम्मद, दिव्यांशु भूषण, सुरेंद्र काकू
वह दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई और देश के लिए किए गए उनके योगदान को याद किया गया।

kips1025

इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष में भैरव मंदिर मार्ग पर पौधारोपण भी किया गया। पूर्व विधायक संजय रतन की मौजूदगी में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के एक दर्जन लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए । पूर्व विधायक संजय रतन ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले साथियों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। पार्टी को एकजुटता के साथ मजबूती दी जाएगी और कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखा जाएगा ताकि जनता आंकलन करें की क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस का साथ जरूरी है तभी क्षेत्र विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube