प्रजासत्ता|
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के कुछ नेता बार-बार इस नाजुक दौर में दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे कोरोना योद्धा अधिकारियों का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व फतेहपुर से ही भाजपा के एक दिग्गज नेता की ओर से बीएमओ फतेहपुर को धमकाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति का दाह संस्कार करवाने गए नायब तहसीलदार फतेहपुर को एक नेता द्वारा गालियां देकर हतोत्साहित करने का प्रयास किया गया।
नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील कुमार ने बताया कि छत्र क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति का दाह संस्कार करवाने प्रशासन की तरफ से गए थे तो वहां पर स्थानीय ब्लॉक समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह जोकि आजकल ब्लॉक समिति फतेहपुर का उपाध्यक्ष है बिना मास्क पहने उक्त स्थल पर पहुंचे। जब उन्हें दाह संस्कार स्थल पर जाने से रोकने की कोशिश की तो वह एकदम भड़क उठे व प्रशासन व उन्हें गालियां निकालना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने तुरंत डीसी कांगड़ा और एसपी कांगड़ा से कर दी है तो वहीं पुलिस चौकी रैहन में भी लिखित शिकायत कर दी है। वहीं आरोपित धर्मेंद्र सिंह ने आरोपों को नकारा है।
जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा प्रशासन की तरफ से ड्यूटी के दौरान नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील कुमार के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआइआर दर्ज करवा दी गई है। प्रशासन अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहा है। इस दौरान अगर किसी ने भी प्रशासन के काम में बाधा पहुंचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।