Document

फतेहपुर में अब ड्यूटी के दौरान नायब तहसीलदार से अभद्रता, मामला दर्ज

अभद्रता

प्रजासत्ता|
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के कुछ नेता बार-बार इस नाजुक दौर में दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे कोरोना योद्धा अधिकारियों का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व फतेहपुर से ही भाजपा के एक दिग्गज नेता की ओर से बीएमओ फतेहपुर को धमकाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति का दाह संस्कार करवाने गए नायब तहसीलदार फतेहपुर को एक नेता द्वारा गालियां देकर हतोत्साहित करने का प्रयास किया गया।

kips1025

नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील कुमार ने बताया कि छत्र क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति का दाह संस्कार करवाने प्रशासन की तरफ से गए थे तो वहां पर स्थानीय ब्लॉक समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह जोकि आजकल ब्लॉक समिति फतेहपुर का उपाध्यक्ष है बिना मास्क पहने उक्त स्थल पर पहुंचे। जब उन्हें दाह संस्कार स्थल पर जाने से रोकने की कोशिश की तो वह एकदम भड़क उठे व प्रशासन व उन्हें गालियां निकालना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने तुरंत डीसी कांगड़ा और एसपी कांगड़ा से कर दी है तो वहीं पुलिस चौकी रैहन में भी लिखित शिकायत कर दी है। वहीं आरोपित धर्मेंद्र सिंह ने आरोपों को नकारा है।

जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा प्रशासन की तरफ से ड्यूटी के दौरान नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील कुमार के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआइआर दर्ज करवा दी गई है। प्रशासन अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहा है। इस दौरान अगर किसी ने भी प्रशासन के काम में बाधा पहुंचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube