कांगड़ा|
विद्युत सब डिवीजन कार्यालय नगरोटा बगवां के तहत एक निजी ठेकदार द्वारा निर्माणाधीन भवन में बिजली चोरी के मामले को प्रजासत्ता ने प्रमुखता से उठाया था| वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद विधुत विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए दोषी ठेकदार के खिलाफ 17022 रुपए का जुर्माना लगाया है|
मामले पर जानकारी देते हुए एक्सियन नगरोटा वीरेंदर सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद इस पर जाँच की गई तो पाया गया कि ठेकेदार द्वारा तीन महीने से बिजली चोरी को अंजाम दिया जा रहा था| जिसके बाद विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोषी ठेकदार को बिजली चोरी के लिए 17022 रुपए का जुर्माना लगाया|
बता दें कि नगरोटा बगवां सब डिवीजन के तहत पठियार गांव में निजी ठेकदार द्वारा निर्माणाधीन शापिंग कॉम्पेक्स और स्कूल भवन के काम के लिए बिजली चोरी की जा रही थी| हैरानी की बात है यह है कि यह बिजली चोरी का काम पिछले कई महीनो से चल रहा है। लेकिन विभाग के आला अधिकारी ऐसा दिखा रहें हैं की उन्हें अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं प्रजासत्ता के पुख्ता सूत्रों की माने तो स्थानीय आला अधिकारियों के शह में इस चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। हालांकि अभी विभाग की तरफ से ठेकेदार के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई गई|
क्या था मामला
नगरोटा बगवां के पठियार में बिजली चोरी का मामला ,विभाग बेख़बर