अनिल शर्मा|
उपमंडल फतेहपुर के कस्बा बनाल के कार्तिक चौधरी स्पुत्र केवल कुमार ने हाल ही में निकले आईआईटी जेई एडवांस के परिणाम में 1043 रैंक प्राप्त कर जहां प्रदेश के साथ -साथ क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है तो वहीं अपने परिजनों का भी सिर फक्र से ऊंचा किया है ।