Document

बैजनाथ में व्यापारी के 22 लाख रुपये चोरी

इंदौरा मे नहीं थम रहा धार्मिक स्थलों में चोरियों का सिलसिला

कांगड़ा |
कांगड़ा जिला के पुलिस थाना बैजनाथ के एक व्यापारी के घर से 22 लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तवरित कार्रवाई करते हुए व्यापारी के घर में काम करने वाली महिला को गिरफ्तार किया और पूछताछ की जिसके बाद महिला से आठ लाख 56 हजार रुपये बरामद किए हैं। बाकी राशि को लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि चोरी की घटना कुछ दिन पहले की है, लेकिन व्यापारी के परिवार को सोमवारको इस चोरी की जानकारी लगी

kips1025

मामले को लेकर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पूजा कौंडल ने बताया कि गणेश बाजार के करियाना व्यापारी का थोक का कार्य है। उन्होंने दुकान से संबंधित करीब 22 लाख रुपये घर में रखे थे। सोमवार को उन्होंने यह राशि किसी को देनी थी। उन्होंने रुपये घर में ढूंढे लेकिन नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने इस संदर्भ में पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की। घर में काम करने वाली महिला से जब पूछताछ की तो उसके पास आठ लाख 56 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस का कहना है कि बाकी राशि की रिकवरी भी जल्द कर ली जाएगी। वहीँ उक्त महिला को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube