प्रजासत्ता ब्यूरो |
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून की भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। इस बार बारिश और फ्लैश फ्लड की घटनाओं से जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। वहीँ बदल फटने की घटनाएँ आम हो गई है। ताजा मामला कांगड़ा जिला के धर्मशाला का है।
जानकारी के अनुसार धर्मशाला के खनियारा इंद्रूनाग में बादल फटाने मलबा रिहासी इलाकों में आ गया है। इससे कई दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। सड़क धंसी, बदल फटने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद फाइब्रिगेड सहित प्रशासनिक अमला स्पॉट के लिए रवाना हो गया है। फिलहाल अभी जानी नुकसान की कोई जानकरी नहीं है।