कपिल शर्मा | ज्वालामुखी
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी नगरी में मां ज्वाला का आशीर्वाद लेकर के ब्लॉक कांग्रेस ज्वालामुखी अध्यक्ष दीपक चौहान ने पूर्व विधायक संजय रतन की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मां ज्वाला जी मंदिर से लेकर पूरे शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगे के जयघोष के नारों के साथ पूरे शहर में यात्रा तिरंगे झंडे के साथ निकाली गई जिससे पूरा शहर ही तिरंगे के रंग में रंगता हुआ नजर आया।
वही पूर्व कांग्रेस विधायक ज्वालामुखी संजय रतन ने इस अवसर पर कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकालने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है जिससे प्रत्येक देशवासी के साथ-साथ प्रदेश वासी भी गौरवान्वित हुए हैं। देश के शहीदों की याद में और एक हिंदुस्तानी होने के गर्भ को महसूस करवाता हुआ तिरंगा हर दिल में बसा हुआ है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा का हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता आज इकट्ठा होकर के तिरंगे की शान में तिरंगा यात्रा निकाल रहा है जो कि देश प्रेम को दर्शाता है।