फतेहपुर ।
भाजपा फेक न्यूज़ के सहारे जनता को गुमराह करने मैं लगी हुई है लेकिन आज कि जनता भाजपा के इन चोचलों मैं फसने बाली नहीं है क्योंकि जनता अब भाजपा की करनी व कथनी से बखूवी वाकिफ हो चुकी है। ये शब्द भवानी पठानीयां ने फतेहपुर की झुंब,पट्टा जाटिया,टकोली घिर्था, पंचायत छत्तर व छत्तर जोगिया आदि मे जनता को सम्बोधित करने उपरांत पत्रकारों से कही उन्होंने कहा की इस बार जनता ने भाजपा के झूठे प्रलोभनों से तंग आ कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा की अब जनता जान चुकी है की भाजपा मात्र घोषणां व झूठे वादे ही कर सकती है उन्हें जनता की कोई फ़िक्र नहीं है वहीँ कार्यक्रम में पहुंचने पर जनता द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया जिस कदर कार्यक्रमों मैं युवाओं की भीड़ जुट रही है उसे देख भवानी सिंह पठानीयां के होंसले बुलंदियों पर है। उन्होंने कहा की राकेश पठानीयां आज किस मुंह को लेकर जनता में जा रहे हैं कहा की अगर वे जनता के इतने ही हितैषी हैं तो बताएं कि उन्होंने मंत्री रहते फतेहपुर के लिए क्या दिया मात्र झूठी घोषनाए । कहा कि कहाँ गया उनका बीस लाख जो उन्होंने रैहन स्टेडियम के जीर्णोधार के लिए देने का वादा किया था। कहाँ गए वो पंचायतों में जिम देने के वायदे।