Document

भारत-श्रीलंका की क्रिकेट टीमें दो टी-20 मैचों के लिए आज धर्मशाला पहुंचेंगी

धर्मशाला में T20 मैच के चलते पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

धर्मशाला|
क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कल शनिवार से होने वाले टी-20 मैच के लिए मेहमान श्रीलंका की टीम दासुन शनाका व मेजबान भारत की टीम कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में आज को धर्मशाला पहुंच जाएगी। श्रीलंका की टीम कप्तान दासुन शनाका की अगवाई में विशेष विमान से दोपहर 12:30 बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी। वहीं टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में गगल हवाई अड्डे पर 3:20 बजे लैंड करेगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को स्पेशल बसों के माध्यम से कंडी स्थित रेडीसन ब्लू होटल पहुंचाया जाएगा।

kips1025

भारत व श्रीलंका की टीमें गगल हवाई अड्डे से होटल रेडिसन पहुंचेंगी और होटल में कुछ देर आराम के बाद अपने तय कार्यक्रम के तहत स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंचेंगी। शनिवार को भी टीमें तय कार्यक्रम के तहत अभ्यास कर सकती हैं। हालांकि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अभ्यास का शेड्यूल जारी नहीं किया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube