Document

मटौर-शिमला हाईवे पर वीरता में पेड़ से टकराई कार, 20 वर्षीय युवक की मौत

मटौर-शिमला हाईवे पर वीरता में पेड़ से टकराई कार, 20 वर्षीय युवक की मौत

मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वीरता के पास एक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेज दिया है।

kips1025

मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला से कांगड़ा आ रही कार वीरता के पास सीधे पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है पेड़ से टक्कर इतनी जोरदार हुई कि मौके पर ही कार चालक की मृत्यु हो गई। कांगड़ा ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भिजवाया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय इशांत शर्मा कांगड़ा निवासी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कार की स्‍पीड अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ है। कार चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सीधे पेड़ के साथ टक्‍कर हो गई। कार में सिर्फ चालक ही सवार था। इसके अलावा अन्‍य कोई सवारी नहीं थी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube