जिला परिषद सथाना वार्ड 47 के उमीदवार रमेश दत्त कालिया ने मतगणना में धांदली का आरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना करने की प्रसाशन से लगाई गुहार। रमेश दत्त का कहना कि मतगणना के दौरान भी जब उन्होंने ने कुछ पेटियों के मत दोबारा गिवाने की प्राथर्ना की तो पाया गया कि दूसरे उमीदवार के मतों के बीच में मेरे मत निकलने। उनका कहना यह भी है उपमंडलाधिकारी से पूरी गिनती दोबारा करवाना के लिए आग्रह किया तो उनका कहना था कि इसका निर्णय जिलाधीश कांगड़ा द्वारा ही लिया जा सकता है।
रमेश ने कहा जब वो जिलाधीश कांगड़ा से अगले दिन मिले तो उन्होंने यह बोलते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि अब या तो आप निर्वाचन आयोग से संपर्क करें या फिर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करें। उमीदवार का कहना है कि मैं आर्थिक रूप से इतना भी सक्षम नहीं हूँ कि मामला न्यायालय तक ले जाऊँ अतः में सरकार व प्रसाशन से ही उमीद रखता हूं कि मेरे साथ न्याय किया जाये।
रमेश दत्त ने कल दिनांक 25.01.2021 को ब्लॉक कार्यालय फतेहपुर में धरना देने का निर्णय लिया है उनका यह भी कहना है कि यदि मेरी मांग पूरी न की गई तो धरना आमरण अनशन में बदल जायेगा