कांगड़ा|
भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन शोषण का आरोपों के बाद उनकी गिरफ्तारी न होने के चलते कांग्रेस विधायक एवं मंत्री आरएस बाली ने बड़ा हमला किया है।
आरएस बाली ने कहा है कि यह अत्यंत निंदनीय है की देश की राजधानी में केंद्र सरकार हमारे भारत की न्याय व्यवस्था का उपहास उड़ा रही है. आज हमारी पहलवान बेटियां एक महीने से अधिक समय से राजधानी में धरना दे रहे हैं। जब वही बेटियां सम्मान पाती हैं तो मोदी जी उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन आज खामोश हैं!
हमारी बेटियां मदद के लिए रो रही हैं। आप अपनी बड़ी बड़ी बातो पर कब अमल करेंगे मोदी जी?
जब हमारी बेटियों के साथ मारपीट हो रही थी, तब आरोपी नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल हो रहा था। क्या केंद्र के इस रव्वैये से बलात्कारियों और यौन अपराधियों के मन में ज़रा भी डर पैदा होगा?