बलजीत|इंदौरा
डमटाल पुलिस ने छन्नी वासी महिला से 10.95 ग्राम चिट्टा और 25 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। डमटाल पुलिस थाना में तैनात सब इंस्पैक्टर जयंत गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डमटाल के छन्नी बेल्ली गांव में एक केस के मामले में आरोपी नैना के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी।