संसारपुर टैरेस।
हिमाचल में होने वाले उपचुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से खडे भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां गिनाने की बजाय सेना पर राजनीति कर रही है उक्त शब्द हिमाचल कांग्रेस सचिव राजेन्द्र शर्मा ने कहे ।
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर तीखे शब्दों में कहा कि बीजेपी प्रत्याशी कारगिल युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं जिसका हम सम्मान करते हैं परन्तु अब वो राजनीति में आ चुके हैं व राजनीति में अगर वो सेना का सहारा लेकर राजनीति करेंगे तो हिमाचल के लोग इसका विरोध तो करेंगे ही । उन्होंने कहा कि अब भाजपा प्रत्याशी से पूछा कि अब आप राजनीति में हो तो बीजेपी सरकार की उपलव्धियां बतायें ना कि ये बतायें कि हमने सेना में क्या किया ।
उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भाषण के दौरान कहना कि मोदी सरकार महंगाई कम करने के लिए प्रयत्नशील हैं हास्यप्रद है जबकि महंगाई की मार से आम जनता परेशान है । राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस उपचुनाव में जुमलेबाज बीजेपी सरकार को जनता अपने मतों से जवाब देगी ।